मेरी हर खुशी

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है, साँसो में छुपी ये हयात तेरी है, दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिना, धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है।

Related Posts:

  • रिश्ता वो नहींरिश्ता वो नहीं होता जो दुनिया को दिखाया जाता है! रिश्ता वह होता है,जिसे दिल से निभाया जाता है!! अपना कहने से कोई अपना नहीं होता, अपना वो होता है जिसे … Read More
  • शान से हमशान से हम तेरे दिल में रहेंगे, तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे, देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी, इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे.… Read More
  • मेरी यादो मेमेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो… मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो… दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात… मेरी जान मे तुम हो, य… Read More

0 comments:

Post a Comment