Aane Ko Koee Lamhaan,Khushahaal Aa

आने को कोई लम्हाँ,खुशहाल आ सकता है। लेकिन फिर से तेरा भी, खयाल आ सकता हैं। फिर हवाओ ने अपना रुख, बदला हैं शायद। सुखी डालियौ पर ,जमाँल आ सकता हैं। बहुत गेहरे हो गये है, गम के अन्धेरे अबतो। ऐक जुगनू भी करने,कमाल आ सकता हैं हदे पार हो रही हैं, फिर हैवानियत कि फिर खुने-वतन में ,उबाल आ सकता हैं।

Related Posts:

  • Tumhari Fikraकभी तुम पूछ लिया करना कभी हम भी ज़िक्र कर लिया करेंगे, छुपाकर दिल के दर्द को एक दूसरे की फ़िक्र कर लिया करेंगे.… Read More
  • ना वो कभी आना वो कभी आ सके ना हम कभी जा सके , ना दर्द दिल का किसी को सुना सके , बस खामोश बैठे हैं उनकी यादों में , ना उन्होंने याद किया ना हम उनको भूला सके।… Read More
  • Unki Nazar aur Bewafayiउनकी नजर मै फर्क आज भी नही, पहले मुड़ कर देखते थे, अब देख कर मुड़ जाते है।⁠⁠⁠⁠… Read More

0 comments:

Post a Comment