मिलो किसी से ऐसे कि

" मिलो किसी से ऐसे कि ज़िन्दगी भर की पहचान बन जाये, पड़े कदम जमीं पर ऐसे कि लोगों के दिल पर निशान बन जाये. जीने को तो ज़िन्दगी, यहां हर कोई जी लेता है, लेकिन, जीयो ज़िन्दगी ऐसे कि औरों के लब की मुस्कान बन जाये. "

Related Posts:

  • Tumhari Fikraकभी तुम पूछ लिया करना कभी हम भी ज़िक्र कर लिया करेंगे, छुपाकर दिल के दर्द को एक दूसरे की फ़िक्र कर लिया करेंगे.… Read More
  • लुट लेते हैलुट लेते है अपने ही वरना, गैरों को कहां पता इस दील की दीवार कहां से कमजोर है.… Read More
  • कल रात मैंनेकल रात मैंने अपने सारे ग़म, कमरे की दीवार पर लिख डाले, बस फिर हम सोते रहे और दीवारे रोती रही.… Read More

0 comments:

Post a Comment