कमियाँ तो मुझमें

कमियाँ तो मुझमें भी बहुत है, पर मैं बेईमान नहीं। मैं सबको अपना मानता हूँ, सोचता हूँ फायदा या नुकसान नहीं। एक शौक है शान से जीने का, कोई और मुझमें गुमान नहीं। छोड़ दूँ बुरे वक़्त में अपनों का साथ, वैसा तो मैं इंसान नहीं।

Related Posts:

  • मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मजबूत रखना, जरा से भी चुके तो महोब्बत हो जायेगी.… Read More
  • उनकी आँखों में लगा है सुरमा ऐसे जैसे, चाकू पर लगायी हो धार किसी ने.… Read More
  • सुना है आजकल तेरी मुस्कुराहट गायब हो गयी है, तू कहे तो फिर से तेरे क़रीब आ जाऊँ.… Read More

0 comments:

Post a Comment